मैं महिला सशक्तीकरण के लिए खड़ी हूं: लिंडसे लोहान

 हॉलीवुड अभिनेत्री लिंडसे लोहान ने कहा कि जब वह पूर्व मंगेतर इगोर तारबासोव का अपमानजनक व्यवहार सहने को विवश थीं, उन दिनों उन्हें अमेरिका की महिलाओं से समर्थन नहीं मिला;

Update: 2017-10-20 17:50 GMT

लॉस एंजिलस।  हॉलीवुड अभिनेत्री लिंडसे लोहान ने कहा कि जब वह पूर्व मंगेतर इगोर तारबासोव का अपमानजनक व्यवहार सहने को विवश थीं, उन दिनों उन्हें अमेरिका की महिलाओं से समर्थन नहीं मिला। लिंडसे ने हालांकि पहले दुष्कर्म के आरोपी हार्वे विंस्टीन का बचाव किया था। 'यूएसमैगजीन डॉट कॉम' के अनुसार, लोहान ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर स्पष्ट किया कि क्यों उन्होंने विंस्टीन का बचाव किया।

लिंडसे ने अपनी फिल्म 'पेरेंट ट्रैप' के स्क्रिनशॉट के साथ लिखा, "कोई कुछ भी कहे, मैं महिला सशक्तीकरण के लिए खड़ी हूं जैसे कि अमेरिका की बहुत सी महिलाओं ने मेरी चिंता की थी, जब मेरे पूर्व मंगेतर ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया था, लेकिन कोई भी मेरे लिए खड़ा नहीं हुआ।

उन्होंने आगे लिखा, "आप केवल कल्पना ही कर सकते हैं कि एक मजबूत महिला के रूप में उभरकर आना कैसा लगता है। हम सभी अपने निर्णय खुद लेते हैं। मैं अपने घर जाकर, अकेले जागना पसंद करती हूं। मजबूत रहें, किसी को दोष न दें, क्योंकि कर्म का फल हमेशा मिलता है।"
 

Tags:    

Similar News