इंग्लैंड फुटबाल टीम का कप्तान बनके गर्व महसूस कर रहा हूं: डिएर

 इंग्लैंड फुटबाल टीम के मिडफील्डर एरिक डिएर ने माना कि जर्मनी के खिलाफ दोस्ताना मैच में इंग्लैंड की कप्तानी करके वह काफी गर्व महसूस कर रहे हैं

Update: 2017-11-13 11:34 GMT

लंदन।  इंग्लैंड फुटबाल टीम के मिडफील्डर एरिक डिएर ने माना कि जर्मनी के खिलाफ दोस्ताना मैच में इंग्लैंड की कप्तानी करके वह काफी गर्व महसूस कर रहे हैं, लेकिन वह निश्चित नहीं है कि भविष्य में भी वह ऐसा कर पाएंगे या नहीं। इंग्लैंड ने शुक्रवार को यहां वेम्बले स्टेडियम में जर्मनी से गोलरहित ड्रॉ मैच खेला। 

'द इंडिपेंडेंट' ने डिएर के हवाले से बताया, "वह मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व का क्षण था। वह उन सभी के लिए भी गर्व का क्षण था, जिन्होंने बचपन से मेरी मदद की है।"

डिएर ने कहा, "मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं और यह एक ऐसी चीज है जिसकी इच्छा मुझे बचपन से थी। इंग्लैंड के लिए खेलने से बेहतर केवल एक चीज है और वह है इंग्लैंड की कप्तानी करना।"

इंग्लैंड फुटबाल टीम के मुख्य कोच गारेथ साउथगेट इससे पहले गैरी केहिल, जा हार्ट और हैरी केन को टीम का कप्तान बना चुके है। डिएर ने कहा, "जाहिर सी बात है कि टीम का कप्तान किसे बनाया जाएगा यह कोच पर निर्भर करता है। यह मेरे हाथों में नहीं है।"

डिएर ने आगे कहा, "मेरे हाथों में कड़ी मेहनत करते रहना और लगातार बेहतर होना है, बाकि निर्णय कोच को करने है। मैं केवल उन्हीं चीजों पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं, जो मेरे नियंत्रण में है। जैसे कि मेरा प्रदर्शन।"

Tags:    

Similar News