मेदिनीपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाये जाने पर अभिभूत हूं: जून मालिया
बंगाली फिल्म अभिनेत्री जून मालिया मेदिनीपुर विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद अभिभूत है
कोलकाता। बंगाली फिल्म अभिनेत्री जून मालिया मेदिनीपुर विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद अभिभूत है।
मेदिनीपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने वर्ष 2019 में लोकसभा चुनावों में 16,641 मतों से जीत हासिल की थी।
मालिया मेदिनीपुर से भाजपा उम्मीदवार शमित दास और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीवार तरुण कुमार घोष के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरी हैं। जो तृणमूल कांग्रेस के कार्यक्रमों में सबसे अधिक सक्रिय दिखाई देने वालीं सुश्री मालिया ने कहा कि वह अपने नामांकन को लेकर आश्चर्यचकित हैं।
उन्होंने कहा, “यह मेरे परिवार और दोस्तों के लिए भी आश्चर्य की बात है। हम एक टीम के रूप में इस चुनाव में शामिल होंगे।”
अभिनेत्री मालिया ने कहा वह मेदिनीपुर से अपने नामांकन के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आभारी हैं। उन्होंने कहा, “मेरा सभी लोगों से अपील है कि वे हमारा साथ दें।”
मालिया मिदनापुर के एसडीओ कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल करने के बाद कुछ स्थानीय मंदिरों में गयीं और पूजा अर्चना की। उनके साथ नारायणगढ से तृणमूल कांग्रेस के विधायक प्रद्युत घोष भी थे। घोश मालिया के चुनाव एजेंट भी हैं।
सुश्री मालिया ने भाजपा और अन्य विपक्षी दलों द्वारा बाहरी होने के लगाए गए आरोप का जवाब देते हुए कहा, “मेरा वंशज महिषादल राजबाड़ी से जुड़ा हुआ है और मुझे बाहरी व्यक्ति कहना व्यर्थ है।