रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के काम से खुश हूं: डोनाल्ड ट्रम्प

भारत और अमेरिका के विदेश और रक्षा मंत्रियों की आज होने वाली ‘टू प्लस टू’ बैठक से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मीडिया की रिपोर्टों का खंडन करते हुए कहा है कि वह रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस

Update: 2018-09-06 12:29 GMT

नयी दिल्ली। भारत और अमेरिका के विदेश और रक्षा मंत्रियों की आज होने वाली ‘टू प्लस टू’ बैठक से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मीडिया की रिपोर्टों का खंडन करते हुए कहा है कि वह रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के काम से खुश हैं और उन्हें हटाने का मन नहीं बना रहे हैं।

‘दि हिल टीवी’ ने ट्रम्प के हवाले से यह खबर दी है। राष्ट्रपति ने कहा,“ वह नहीं हटाये जायेंगे। हम लोग उनसे बहुत खुश हैं। हमने एक साथ बहुत -सी जीत देखी है। हमने ऐसी चीजों पर विजयी पायी है जिनके बारे में आम लोगों को पता भी नहीं है। मैटिस को विश्वभर में सम्मान की नजर से देखा जाता है।”

इसके पहले ‘वाशिंगटन पोस्ट’के स्तंभकार जोश रोगिन ने एक लेख में दावा किया था कि डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन और ह्वाइट हाउस के बहुत से अधिकारियों का मानना है कि अगले कुछ माह में मैटिस को रक्षा मंत्री के पद से हटा दिया जायेगा। तबतक मैटिस का दो साल का कार्यकाल पूरा हो जायेगा।

बैठक में शामिल होने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस कल शाम नयी दिल्ली पहुंच गये।

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पालम वायुसैनिक अड्डे पर मैटिस की अगवानी की जबकि इसके करीब एक घंटे बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान से यहां पहुंचे पोम्पियो का स्वागत किया। अमेरिकी सैन्य प्रमुखों की संयुक्त समिति के अध्यक्ष जनरल जोए डनफोर्ड भी आये हैं।

बैठक में भारत -अमेरिका के बीच रक्षा क्षेत्र में उच्च प्रौद्योगिकी वाले नवान्वेषण एवं व्यापार का रास्ता खुलने तथा हिन्द-प्रशांत क्षेत्र को समावेशी, सुरक्षित, शांतिपूर्ण एवं सबके लिए समान रूप से खुला बनाने के नये रोडमैप पर चर्चा होने की संभावना है।

Full View

Tags:    

Similar News