मैं ‘पद्मावत’ को मिल रही प्रतिक्रिया से अभिभूत हूं: अदिती राव हैदरी

बॉलीवुड अभिनेत्री अदिती राव हैदरी फिल्म पद्मावत में अपने किरदार को मिल रही प्रतिक्रिया से अभिभूत है;

Update: 2018-02-05 13:45 GMT

मुंबई।  बॉलीवुड अभिनेत्री अदिती राव हैदरी फिल्म पद्मावत में अपने किरदार को मिल रही प्रतिक्रिया से अभिभूत है।

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पद्मावत’ में अदिती ने मेहरुन्निसा का किरदार निभाया है। फिल्म में अपने किरदार को मिल रही प्रतिक्रिया से वह अभिभूत हैं। 

अदिति ने कहा,“संजय लीला भंसाली सर के साथ काम करना बचपन से मेरा सपना था। मैं प्रतिक्रिया से अभिभूत हूं, क्योंकि मुझे पता था कि मेहरुन्निसा एक बहुत ही खास हिस्सा है, और संजय साहब ने हमेशा मुझसे कहा था कि जो भी पटकथा पढ़ता है, हमेशा पूछता है कि मेहरुन्निसा की भूमिका कौन निभाएगा, इसलिए मुझे पता है कि यह छोटा लेकिन सशक्त किरदार है। ”

अदिती ने कहा,“मेहरुन्निसा को जिस तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है, वह अविश्वसनीय है और मैं संजय सर को पूरा श्रेय देती हूं। प्रत्येक दृश्य में, मेहरुनिसा का किरदार और वह बहुत ही कम शब्दों में कितनी खूबसूरती से उभरकर सामने आते हैं, इसलिए उन लोगों को इसका पूरा श्रेय, जिन्होंने इस किरदार को गढ़ा और मुझे यह किरदार बहुत पसंद आया। ”

उल्लेखनीय है कि ‘पद्मावत’ में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर अबतक करीब 200 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। फिल्म में अदिति, रणवीर के किरदार दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन की पत्नी की भूमिका में हैं।


 

Tags:    

Similar News