मैं बचपन से 'नच बलिए' की प्रशंसक रही हूं :परिणीति चोपड़ा
डांस रियेलिटी शो 'नच बलिए 8' में अपनी आगामी फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू' के प्रचार के लिए पहुंचीं अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा का कहना है कि वह बचपन से 'नच बलिए' की प्रशंसक रही हैं
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-06 12:52 GMT
मुंबई । डांस रियेलिटी शो 'नच बलिए 8' में अपनी आगामी फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू' के प्रचार के लिए पहुंचीं अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा का कहना है कि वह बचपन से 'नच बलिए' की प्रशंसक रही हैं। परिणीति ने एक बयान में कहा, "मैं बचपन से 'नच बलिए' की प्रशंसक रही हूं। सभी जोड़ियों को इतनी शानदार प्रस्तुति देते देख मैं बेहद रोमांचित हूं। यह बेहद सराहनीय है कि वे रिहर्सल्स के बीच भी अपने काम का अच्छी तरह प्रबंधन कर लेते हैं। सभी बेहद प्रतिभाशाली हैं।"शो पर परिणीति के साथ 'मेरी प्यारी बिंदू' के उनके सह कलाकार आयुष्मान खुराना भी मौजूद थे।परिणीति और आयुष्मान वाला यह एपिसोड स्टार प्लस पर शनिवार को प्रसारित किया जाएगा।