मैं मुझे नापसंद करने वालों का भी आभार जताती  हूं: कार्डी बी

अमेरिकी रैपर कार्डी बी ने उनके गानों को डाउनलोड करने के लिए आईहार्टरेडियो म्यूजिक अवार्ड्स में उन्हें नापसंद (हेटर्स) करने वालों का आभार जताया है;

Update: 2018-03-13 13:03 GMT

लॉस एंजेलिस। अमेरिकी रैपर कार्डी बी ने उनके गानों को डाउनलोड करने के लिए आईहार्टरेडियो म्यूजिक अवार्ड्स में उन्हें नापसंद (हेटर्स) करने वालों का आभार जताया है। 

वेबसाइट 'पीपुल डॉट कॉम' के मुताबिक, 25 वर्षीय रैपर ने रविवार को शो शुरू करने के लिए अपने हिट गीत गाए और सर्वश्रेष्ठ नवोदित कलाकार का पुरस्कार जीता। 

अपनी टीम, परिवार और दोस्तों का शुक्रिया अदा करने के बाद उन्होंने कहा, "मैं मुझे नापसंद करने वालों का भी आभार जताना चाहती हूं क्योंकि वे मेरे गाने डाउनलोड करते हैं, ताकि वे उन्हें सुन सकें और इस बारे में नकारात्मक बातें करें, लेकिन मुझे इससे फायदा होगा।"

'बोडेक येलो' गाने की गायिका ने बताया कि उनका पहला एल्बम अप्रैल में रिलीज हो रहा है। 

Tags:    

Similar News