HyderabadElection: बहुमत के करीब टीआरएस , BJP-AIMIM में कांटे की टक्कर

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव (GHMC Election) की मतगणना आज शुक्रवार को जारी है;

Update: 2020-12-04 18:45 GMT

नई दिल्ली। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव (GHMC Election) की मतगणना आज शुक्रवार को जारी है। शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी आग चल रही थी लेकिन अब परिणाम बदल गए हैं। जी हां अब सत्ताधारी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने पासा पलट दिया है और अब वह सबसे आगे चल रही है। टीआरएस बाजी मारती दिखाई दे रही है और अब तो सेलिब्रेशन भी शुरु हो गया है। जी हां हैदराबाद में टीआरएस की बढ़त के साथ ही के चंद्रशेखर राव की तस्वीर को लोग दूध से स्नान कराने लगे हैं। 

वहीं बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM  और भारतीय जनता पार्टी के बीच दूसरे नम्बर के लिए कांटे की टक्कर चल रही है। ताजा खबर मिलने तक AIMIM  दूसरे नम्बर पर है तो वहीं बीजेपी तीसरे नम्बर पर खिसक गई है। वहीं इस चुनाव में भी कांग्रेस की हालत बुरी है और वह आखिरी नम्बर पर है। 

सीटों की बात करें तो टीआरएस- 71, AIMIM - 42 , बीजेपी- 35 और  कांग्रेस- 2 पर बने हुए हैं।

आपको बता दें कि हैदराबाद के पूर्व मेयर और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के उम्मीदवार मोहम्मद माजिद हुसैन मेहदीपटनम से जीत गए हैं।  खास बात ये है कि इस बार का ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव काफी खास है क्योंकि इस बार भारतीय जनता पार्टी ने अपने लोकल नेताओं पर भरोसा न जताकर राष्ट्रीय नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए उतारा था। अमित शाह से लेकर योगी आदित्यनाथ ने हैदराबाद में जाकर चुनावी दमखम दिखाया था लेकिन अब परिणामों को देखकर तो लग रहा है कि ये दमखम काम नहीं आया। 

Tags:    

Similar News