मारिन ने सिंधू को हराया

हैदराबाद ! विश्व और ओलंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन ने भारत की पी वी सिंधू को प्रीमियर बैडमिंटन लीग में रविवार को 11-8, 12-14, 11-2 से हरा कर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।;

Update: 2017-01-01 20:54 GMT

हैदराबाद !  विश्व और ओलंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन ने भारत की पी वी सिंधू को प्रीमियर बैडमिंटन लीग में रविवार को 11-8, 12-14, 11-2 से हरा कर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। 
प्रीमियर बैडमिंटन लीग में हैदराबाद हन्टर्स की तरफ से खेल रही मारिन ने चेन्नई स्मैशर्स की सिंधू की चुनौती पर काबू पा लिया। सिंधू की इस तरह नए साल की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सिंधू रियो ओलंपिक के फाइनल में मारिन से हारीं थीं लेकिन उन्होंने मारिन को दिसम्बर में वर्ल्ड सुपर सीरीज के ग्रुप मैच में हराया था। 
मारिन और सिंधू के मुक़ाबले पर सभी की निगाहें थीं। भारतीय खिलाड़ी ने मैच में काफी गलतियां कीं जिसका खामियाज़ा उन्हें भुगतना पड़ा। 
पहला गेम 8-11 से हारने के बाद सिंधू ने दूसरे गेम वापसी करते हुए 14-12 से जीत हासिल की लेकिन तीसरे गेम में लगातार गलतियां सिंधू को भारी पड़ गायीं और वह यह गेम 11-2 से हार गयीं। सिंधू को इस तरह लीग में पहली बार हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने पहले संस्करण में अपने सभी छह मैच जीते थे। 

Tags:    

Similar News