हैदराबाद: 3.5 किलोग्राम सोने के आभूषण चोरी

 हैदराबाद के कुकाटपल्ली क्षेत्र से एक कार से 3.5 किलोग्राम मूल्य के सोने के आभूषण चोरी कर लिये गये हैं;

Update: 2017-04-17 17:01 GMT

हैदराबाद। हैदराबाद के कुकाटपल्ली क्षेत्र से एक कार से 3.5 किलोग्राम मूल्य के सोने के आभूषण चोरी कर लिये गये हैं ।  पुलिस ने बताया कि यह घटना कल हुई थी लेकिन प्रकाश में आज उस समय आई जब थाने में इस मामले  में शिकायत दर्ज करायी गयी । 

एक आभूषण दुकान के मालिक श्री अग्रवाल चंदननगर में अपनी दुकान से लौट रहे थे लेकिन कुकाटपल्ली में उनकी कार पंक्चर हो गयी और उन्हें वाहन रोकना पड़ा । वह जब टायर बदल रहे थे तभी उनके बैग में रखे सोने के आभूषण गाड़ी में ही थे, इसी दौरान अज्ञात लोगों ने ये अाभूषण चुरा लिये।  इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है । 

Tags:    

Similar News