पती ने पत्नी और दो संतान की हत्या के बाद आत्मसमर्पण किया
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के मीरपेट शहर के जिल्लेलागुड़ा थाने में एक व्यक्ति ने पत्नी और दो संतान की हत्या करने के बाद पुलिस के समक्ष आत्मसर्पण कर दिया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-05 16:07 GMT
हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के मीरपेट शहर के जिल्लेलागुड़ा थाने में एक व्यक्ति ने पत्नी और दो संतान की हत्या करने के बाद पुलिस के समक्ष आत्मसर्पण कर दिया है।
पुलिस ने आज बताया कि आरोपी हरिन्द्र ने पत्नी ज्योति (33), पुत्र अभिजित (06), पुत्री साहसरा (04) की हत्या करने के बाद जिल्लेलागुड़ा थाने में आत्मसमर्पण किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने हत्या के पीछे घरेलू वजह बताया। मामले को दर्ज कर जांच की जा रही है।