पत्नी की हत्या कर पति ने की खुदकुशी
गुजरात में वडोदरा तालुका क्षेत्र में गुरूवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-24 23:09 GMT
वडोदरा। गुजरात में वडोदरा तालुका क्षेत्र में गुरूवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने बताया कि भायली गांव में सीजन अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर रहने वाले मनीष पटेल और उसकी पत्नी रचना (44) में दोपहर बाद अपने ही घर में किसी कारण से झगडा हो गया। इसी दौरान मनीष ने अपनी पत्नी के सिर पर वार करके उसकी हत्या कर दी। उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी। इसके बाद मनीष ने अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। उसकी भी मौके पर ही मौत हो गयी।
पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।