पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या
बिहार में जमुई जिले के चंद्रमडी थाना क्षेत्र के कर्णगढ़ गांव में पति ने आज पत्नी की हत्या कर दी।;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-06 13:30 GMT
जमुई। बिहार में जमुई जिले के चंद्रमडी थाना क्षेत्र के कर्णगढ़ गांव में पति ने आज पत्नी की हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कर्णगढ़ गांव निवासी वीरेन्द्र झा का पत्नी पूजा कुमारी (28) के साथ सुबह किसी बात को लेकर विवाद हो गया ।
गुस्से में आकर वीरेन्द्र ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद वीरेन्द्र फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।