पत्नी की हत्या के मामले में पति गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को पत्नी की हत्या करने के मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया है। ;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-07 12:53 GMT
भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को पत्नी की हत्या करने के मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र के मालनपुर में कमलेश ने अपनी पत्नी सुनीता (40) की पत्थर से मारकर कल हत्या कर दी।
यह हादसा तक घटित हुआ जब सुनीता खाना बनाने के लिए लकड़ी बटोर रही थी। तभी शराब की नशे की हालत में उसका पति पहुंचा और दोनों के बीच विवाद हुआ। इस बीच आरोपी ने पत्थर मारकर पत्नी की हत्या कर दी।