तूफान ‘मारिया’से पोर्टो रीको में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 34 हुई
पोर्टो रीको में समुद्री तूफान ‘मारिया’ के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-04 11:26 GMT
सैन जुआन। पोर्टो रीको में समुद्री तूफान ‘मारिया’ के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। पोर्टो रीको के गवर्नर रिकार्डो रोसेलो ने आज इस बात की जानकारी दी।
गवर्नर के वाशिंगटन में संचार विभाग के प्रमुख पेड्रो किरेम ने बताया कि पिछले 90 वर्षों के दौरान मारिया को सबसे विनाशकारी तूफान के रूप में देखा जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पोर्टो रीको दौरे से पहले आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक तूफान के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 16 बताई गई।