साम्भर का शिकार, वन विभाग ने कहा तेन्दुए ने मारा
आज आमाकोनी बांध के आस पास एक साम्भर मृत पाया जिसकी जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम ने घटना स्थल पर जाकर मुआयना करने के उपरान्त यह पाया की साम्भर का शिकार तेन्दुए द्वारा किया गया होगा;
सारंगढ। आज आमाकोनी बांध के आस पास एक साम्भर मृत पाया जिसकी जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम ने घटना स्थल पर जाकर मुआयना करने के उपरान्त यह पाया की साम्भर का शिकार तेन्दुए द्वारा किया गया होगा।
इसके बाद वन विभाग ने शव का पंचनामा करके वहीं छोड दिया जिसका कारण शव का क्षत विक्षत होना बताया गया है।ज्ञात हो की कुछ समय पूर्व करेंट से नीलगाय की मृत्यु हो गयी थी तथा समय समय पर किसी ना किसी कारण उक्त प्रकार के कई वन्य प्राणी असमय ही काल के ग्रास में समा जाते हैं।
जिसका कारण शासन द्वारा प्रकृति की अद्भुत देन गोमर्डा अभ्यारण्य की ओर पर्याप्त ध्यान ना देना ही नजर आता हैएक्योंकि कई वर्ष पूर्व सारंगढ तहसील के गोमर्डा अभ्यारण्य को रिजर्व टायगर फारेस्ट प्रोजेक्ट में शामिल किया गया था तथा इसी कारण इस क्षेत्र की जमीनों की खरीदी बिक्री पर शासन द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया था। जो अब तक जारी परन्तु पता नहीं किस कारण से उक्त गोमर्डा अभ्यारण्य के टाईगर प्रोजेक्ट को निरस्त कर दिया गया।
इसी कारण अनुपम प्राकृतिक सुन्दरता और वन्य औषधियों एवं वन्य प्राणियों से लबरेज सारंगढ का गोमर्डा समुचित विकास को प्राप्त होने की बजाय अवनति की ओर धंसता चला जा रहा है जो की अत्यन्त दुखद है और शासन को इस ओर शीघ्र ध्यान देकर गोमर्डा को शीघ्र समुचित विकास देने की आवश्यकता है।