हरदोई में आग लगने से सैंकडो बीघा गेहूं की फसल राख
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मंगलवार शाम खेतों में आग लगने से तैयार गेहूं की सैकड़ों बीघा फसल जलकर राख हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-14 19:34 GMT
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मंगलवार शाम खेतों में आग लगने से तैयार गेहूं की सैकड़ों बीघा फसल जलकर राख हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शाम करीब चार बजे पाली क्षेत्र के सराय राघव और सिंगुलापुर गांव के बीच खेतों में आग लगने से सैंकडों बीघा गेहूं की तैयार फसल जलकर राख हो गई । सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाडियों के पहुंचने के पहले ही ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर अपने निजी संसाधनों की दम पर खेतों में ट्रैक्टर से जुताई आदि कर आग पर काबू पा लिया था ।
आग लगने से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका। जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की कार्रवाई की जा रही है।