आशा कार्यकर्ता की मानवीय सेवा अनुकरणीय: वेंकैया
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कर्नाटक की आशा कार्यकर्ता एवं ऑटो रिक्शा चालक राजवी की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा है कि उनकी मानवीय संवेदना अनुकरणीय है।
By : एजेंसी
Update: 2020-07-25 13:11 GMT
नयी दिल्ली । उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कर्नाटक की आशा कार्यकर्ता एवं ऑटो रिक्शा चालक राजवी की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा है कि उनकी मानवीय संवेदना अनुकरणीय है।
श्री नायडू ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा कि कर्नाटक की श्रीमती राजवी के सेवा प्रयास अभिनंदनीय हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के उडुपी जिले की आशा स्वास्थ्य कर्मी श्रीमती राजवी की मानवीय संवेदना अनुकरणीय और अभिनंदनीय है। उन्होंने रात के तीन बजे एक गर्भवती महिला को अपने ऑटो रिक्शा में बैठा कर अस्पताल पहुंचाया।
उन्होंने कहा, " श्रीमती राजवी अपने शेष समय में ऑटोरिक्शा चलाती हैं और गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क सवारी सेवा प्रदान करती है। ईश्वर उनके प्रयासों को आशीर्वाद दें।"