महामारी के वक्त मानव अधिकारों की रक्षा होनी चाहिए : गुटेरेस
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान मानव अधिकारों की रक्षा की जानी चाहिए;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-24 09:24 GMT
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान मानव अधिकारों की रक्षा की जानी चाहिए।
श्री गुटेरस ने वीडियो संदेश जारी कर कहा, “कोरोना महामारी स्वास्थ्य इमेंरजेंसी है लेकिन इसके अलावा यह आर्थिक, सामाजिक और मानवता के लिए भी संकट है जो तेजी से मानव अधिकार के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है।” उन्होंने कहा कि सरकार को पारदर्शी, उत्तरदायी और जवाबदेह होना चाहिए और मीडिया, सामाजिक संगठन और निजी सेक्टरों को स्वतंत्रता देनी चाहिए।
श्री गुटेरस ने कहा, “सबसे अच्छी प्रतिक्रिया वह है जो मानवाधिकारों और कानून की रक्षा करते हुए तत्काल खतरों के समानुपाती होती है।”