मानव अधिकार संगठन ने डीन के कमरे में जड़ा ताला

रायगढ़ जिले में स्व. लखीराम मेडिकल कालेज द्वारा संचालित जिला चिकित्सालय में एक महिला के सर में टांके लगाने की खबर कई अखबारों की सुर्खियां बनने के बाद कारईवाई की मांग और अस्तपाल में ताला लगाने की धमकी;

Update: 2017-07-27 13:34 GMT

रायगढ़।  रायगढ़ जिले में स्व. लखीराम मेडिकल कालेज द्वारा संचालित जिला चिकित्सालय में एक महिला के सर में टांके लगाने की खबर कई अखबारों की सुर्खियां बनने बाद अब जिले के कई संगठन सामने आकर इस मामले में दोषी डाक्टरों पर कार्रवाई की मांग करने के साथ-साथ अस्पताल में हो रही व्यवस्था को दूर करने के लिए ताला लगाने की चेतावनी दे रहें है।

साथ ही साथ मीडिया को धन्यवाद भी देते हुए कहा कि इस प्रकार की जानकारी उनके सामने लाने के बाद इतनी बडी लापरवाही सामने आई है जिसको लेकर वे मेडिकल कालेज के जिला अस्पताल में गार्ड के बर्खास्ती और ड्यूटी पर तैनात डाक्टरों के निलंबन की मांग कर रहें है। 

इसी क्रम में आज मानव अधिकार संगठन के बैनर तले दो दर्जन से भी अधिक युवाओं ने आज दोपहर नारेबाजी करते हुए अस्पताल परिसर में ताला लगाने का भी प्रयास किया और एक ज्ञापन अधीक्षक को सौंपकर इस प्रकार की लापरवाही दोबारा नही होनें की चेतावनी भी दी।  मानव अधिकार संगठन के जिला संगठन प्रमुख बिज्जू ठाकुर ने इस खबर को लेकर रायगढ़ मीडिया का आभार जताया और कहा कि उनकी जानकारी में जैसे ही यह मामला सामने आया उसी को लेकर वे अपनी टीम के साथ यहां पहुंचे है और अगर मीडिया के माध्यम से ऐसी खबर उन्हें नही मिलती तो मामला सामने भी नही आता।

वहीं जिस महिला के सर पर गार्ड ने टांके लगाये थे वह महिला रंजन सिंह कुर्रे भी अब भयभीत है उसका कहना है कि सर जैसे जगह में डाक्टर की जगह गार्ड द्वारा टांके लगाने की जानकारी उनके रिश्तेदार ने वीडियो दिखाकर दी तब उन्हें पता चला कि उनका इलाज गार्ड ने किया है। महिला का कहना है कि ऐसे में उसकी जान भी जा सकती थी।

 वो अब संबंधित लोगों पर कार्रवाई की मांग कर रही है। इस पूरे मामले में मेडिकल कालेज के डीन का कहना है कि लापरवाही मामले में जांच की जा रही है और जो दोषी होगा उसे बक्शा नही जाएगा। उन्होंने इस बात को माना कि इस मामले को लेकर मानव अधिकार संगठन के लोग कार्रवाई की मांग कर रहें है। 

Tags:    

Similar News