दुष्कर्म मामलें में मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

 मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा ढाई साल की मासूम के साथ नाबालिग रिश्तेदार द्वारा किये गये दुष्कर्म मामलें में आयोग ने संज्ञान लिया है। ;

Update: 2017-11-09 13:36 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा ढाई साल की मासूम के साथ नाबालिग रिश्तेदार द्वारा किये गये दुष्कर्म मामलें में आयोग ने संज्ञान लिया है। 

आयोग ने हैवानियत की शिकार बैतूल की यह बच्ची गांधी मेडिकल काॅलेज भोपाल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। आयोग ने इस अमानवीय घटना के संबंध में अधिष्ठाता गांधी मेडिकल काॅलेज और अधीक्षक हमीदिया चिकित्सालय से प्रतिवेदन तलब कर पीड़ित बालिका के चिकित्सीय परीक्षण का प्रतिवेदन मांगा है। 

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से जानकारी चाही गई है कि क्या इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गई थी और क्या पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही की गई है।

इसी प्रकार बेटी और दामाद के बीच चल रहे एक मामले में नरसिंहगढ़ पुलिस पर गर्भवती महिला के पेट पर बंदूक का बट मारने की घटना पर पुलिस अधीक्षक से प्रतिवेदन तलब किया है। 

Tags:    

Similar News