मील का पत्थर सिद्ध होगी मानव श्रृंखला : जदयू

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने आज कहा कि बिहार में इस वर्ष 19 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर जल-जीवन-हरियाली अभियान के समर्थन में आयोजित मानव श्रृंखला मील का पत्थर साबित होगी;

Update: 2020-01-18 13:23 GMT

पटना । जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने आज कहा कि बिहार में इस वर्ष 19 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर जल-जीवन-हरियाली अभियान के समर्थन में आयोजित मानव श्रृंखला मील का पत्थर साबित होगी।

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने यहां कहा कि पिछले वर्ष श्री कुमार के आह्वान पर दहेज, बाल विवाह एवं कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करने के लिए 21 जनवरी को पूरा बिहार एकजुट हुआ था। पूर्ण शराबबंदी के पक्ष में दो साल पहले बनी मानव श्रृंखला एवं पिछली बार बनी मानव श्रृंखला से भी बड़ी मानव श्रृंखला इस बार बनाकर बिहार नया रिकॉर्ड कायम करेगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 19 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर जल जीवन हरियाली अभियान के समर्थन में बनने वाली 16 हजार किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला मील का पत्थर साबित होगी।

 प्रसाद ने जलवायु परिवर्तन के आसन्न खतरों के प्रति लोगों को सावधान करते हुए कहा, "अब नहीं चेते तो देर हो जाएगी। जब ग्लेशियर पिघल रहे हैं, तूफान और भूकम्प कहर ढा रहे हैं, भूगर्भ जलस्तर गिर रहा हो तो हमें अवश्य सोचना होगा कि भावी पीढ़ियों के लिए हम क्या छोड़ रहे हैं। इसीलिए, मानव श्रृखला के माध्यम से हमें इस सवाल पर अपनी प्रतिबद्धता सिद्ध करनी है।"

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि राज्य के कोने-कोने में जदयू कार्यकर्ता मानव श्रृंखला में भाग लेने और मुख्यमंत्री के आह्वान का अनुसरण करने के लिए घर-घर संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 19 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला को लेकर बच्चों एवं युवाओं के अलावा महिलाओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है।

 प्रसाद ने कहा कि नीतीश राज में हुए महिलाओं के सशक्तिकरण के जबरदस्त कार्यों और पूर्ण शराबबंदी से बिहार की महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि घर-परिवार समेत स्थानीय राजनीति और समाज की मुख्यधारा में भी सामने आईं महिलाओं को मजबूत आर्थिक आधार भी मिला है।

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि अब महिलाएं बोझ नहीं हैं। इसीलिए, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 24454 करोड़ रुपए की लागत से जल-जीवन-हरियाली परियोजना का रोडमैप जारी किया। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण बिहार में इस अभियान को सराहा जा रहा है।
 

Full View

Tags:    

Similar News