संयुक्त राष्ट्र में सुधार करके ही मानव केन्द्रित वैश्वीकरण हो सकता है : मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि कोरोना संकट ने विश्व में बहुपक्षवाद में सुधार की आवश्यकता को रेखांकित किया है

Update: 2020-07-18 05:35 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि कोरोना संकट ने विश्व में बहुपक्षवाद में सुधार की आवश्यकता को रेखांकित किया है और संयुक्त राष्ट्र सहित वैश्विक संस्थाओं में सुधार करके ही वैश्वीकरण को मानवीय मूल्यों पर आधारित बनाया जा सकता है।

श्री मोदी ने आज यहां संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर एक समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा संबोधित करते हुए कहा, “केवल परिवर्तित संयुक्त राष्ट्र को केन्द्र में रखकर संशोधित बहुपक्षवाद से ही मानवीयता की महत्वाकांक्षाएं पूरी की जा सकतीं हैं। आज संयुक्त राष्ट्र की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर हम वैश्विक बहुपक्षीय प्रणाली में सुधार का संकल्प लें।”

श्री मोदी ने कहा, “संयुक्त राष्ट्र की प्रासंगिकता बढ़ाकर और इसकी प्रभावशीलता में उन्नयन करके ही इसे नये तरह से मानव केन्द्रित वैश्वीकरण का आधार बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र मूलत: द्वितीय विश्व युद्ध की राख से उपजा था और आज महामारी के अवशेष से इसके पुनर्जन्म एवं सुधार का एक संदर्भ उत्पन्न हुआ है। हमें यह अवसर नहीं गंवाना चाहिए।”

Full View

Tags:    

Similar News