दिल्ली के कनॉट प्लेस के एटीएम में लगी भीषण आग
दिल्ली के राजीव चौक कनॉट प्लेस में एक एटीएम में अचानक आज लग गई जिसके चलते वहां पर मौजूद लोगो के बीच अफरा- तफरी मच गई;
By : देशबन्धु
Update: 2024-07-31 17:35 GMT
दिल्ली। दिल्ली के राजीव चौक कनॉट प्लेस में एक एटीएम में अचानक आज लग गई जिसके चलते वहां पर मौजूद लोगो के बीच अफरा- तफरी मच गई।
जानकारी के मुताबिक अभी किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दमकल विभाग आग पर काबू पानी की कोशिश कर रहा है।
बताया जा रहा है कि ये घटना शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी है।
फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी है कि आखिर किन कारणों की वजह से आग लगी।
बता दें कि हाल ही में दिल्ली के विवेक विहार में बेबी केयर सेंटर में आग लग गई थी। अस्पताल पूरी तरह से जल गया। इसमें 12 नवजात बच्चे थे।