सुकमा नक्सली हमले के पीछे हिडमा का हाथ !

छत्तसीगढ़ के सुकमा में कल हुए नक्सली हमले के पीछे हिडमा का हाथ बताया जा रहा है।  कमांडर हिडमा ने 300 के करीब नक्सलियों के साथ मिलकर इस हमले को अंजाम दिया;

Update: 2017-04-25 15:22 GMT

रायपुर। छत्तसीगढ़ के सुकमा में कल हुए नक्सली हमले के पीछे हिडमा का हाथ बताया जा रहा है।  कमांडर हिडमा ने 300 के करीब नक्सलियों के साथ मिलकर इस हमले को अंजाम दिया। . सूत्रों के मुताबिक नक्सली संगठन, पीपुल्स लिबरेशन ऑफ गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) ने इस हमले को अंजाम दिया है।   सीआरपीएफ के जवानों पर यह हमला अचानक हुआ था ।

जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी : राजनाथ सिंह

पीएलजीए की पहली बटालियन  का मुखिया है हिडमा। 25 साल का हिडमा सुकमा के पालोडी गांव का रहने वाला है। हिड़मा को घात लगाकर हमला करने का मास्टर माना जाता है।  हिडमा और उसकी पीएलजीए1 बटालियन पिछले कुछ सालों में सीआरपीएफ पर  कई बड़े हमले कर चुका है। 

 

 

Tags:    

Similar News