ऋतिक रोशन ने 13 डबिग कलाकारों से खास मुलाकात की

 फिल्म 'बाहुबली' के किरदार कट्टपा और लोकप्रिय कार्टून चरित्र 'डोरेमोन' जैसे चरित्रों की आवाज बन चुके 13 डबिग कलाकारों ने ऋतिक से खास मुलाकात की....;

Update: 2017-04-18 13:17 GMT

मुंबई। फिल्म 'बाहुबली' के किरदार कट्टपा और लोकप्रिय कार्टून चरित्र 'डोरेमोन' जैसे चरित्रों की आवाज बन चुके 13 डबिग कलाकारों ने ऋतिक से खास मुलाकात की। ऋतिक ने अपनी फिल्म 'काबिल' में डबिंग कलाकार की भूमिका निभाई थी जिसे लेकर इन कलाकारों ने उन्हें बधाई दी। 

ऋतिक शायद मुख्यधारा सिनेमा के पहले अभिनेता हैं जिन्होंने पर्दे पर डबिंग कलाकार की भूमिका निभाई है। 

उन्होंने अपने किरदार को अधिक गहराई से जानने के लिए इस पेशे से संबंधित डबिंग कलाकारों से कई सवाल पूछे ताकि वह इसे बेहतर से बेहतर तरीके से निभा सके।

ऋतिक ने उन्हें अपनी प्रैक्टिस रिकॉडिर्ंग भी सुनाई और उस रिकॉडिर्ंग को सुनकर सभी कलाकार उनसे प्रभावित हुए।

ऋतिक से जुड़े सूत्र ने बताया, "सभी डबिंग कलाकार ऋतिक की मेहनत और लगन के कायल हो गए।"

Tags:    

Similar News