ऋतिक रोशन ने मनाया अपना 45वां जन्मदिन , पूर्व पत्नी सुजैन ने दी बधाई
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने आज 45वां जन्मदिन मनाया;
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने आज 45वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर ऋतिक की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने उन्हें 'हमेशा के लिए सबसे अच्छा मित्र' बताते हुए जन्मदिन की बधाई दी। फिल्म उद्योग से भी कई हस्तियों ने ऋतिक को बधाई दी।
सुजैन ने इंस्टाग्राम पर अपनी और ऋतिक की कई तस्वीरें साझा कीं। दोनों की शादी वर्ष 2000 में हुई थी और 2014 में इनका तलाक हो गया। इनके दो बेटे ऋदान और रेहान रोशन हैं।
अलग होने के बाद भी दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं।
सुजैन ने कैप्शन में लिखा, "मेरे हमेशा के सबसे अच्छे मित्र (बीएफएफ) को जन्मदिन की शुभकामनाएं। सदा चमकते रहो। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पिता।"
ऋतिक जल्द ही फिल्म 'सुपर 30' में नजर आएंगे।
अभिषेक बच्चन ने लिखा, "आपको जन्मदिन की बधाई। आपका आने वाला साल बेहद शानदार रहे।"
गोल्डी बहल ने लिखा, "जब हम एक दूसरे का सहारा मिलता है तो भविष्य हमेशा उज्जवल होता है। जन्मदिन मुबारक हो दोस्त।"
रोहित रॉय ने कहा, "जन्मदिन की बधाई। बहुत प्यार।"
प्रीति जिंटा ने कहा, "मेरे प्यारे ऋतिक को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपके जन्मदिन पर डांस फ्लोर पर एक साथ धमाल मचाए हमें लंबा समय हो गया है लेकिन मैं इसका इंतजार करूंगी। आपको हमेशा प्यार, सफलता, आकर्षण मिलता रहे।"
Happy birthday to my darling @iHrithik. It’s been a long time since we burned up the dance floor on your birthday but I shall wait till we meet again💃😘❤ Here’s wishing you loads of love, success, sexiness and kisses now and always .. xoxo ❤🌈🎂💥 #HappyBirthdayHrithikRoshan pic.twitter.com/clNnBGwI4m
टाइगर श्रॉफ ने कहा, "अपनी प्रेरणा के साथ काम करना सौभाग्य की बात है..जन्म लेने के लिए धन्यवाद और हम सभी को दिशा और प्रेरणा देते रहें।"
Blessed to be working with my inspiration 🙏🙏🙏😇😇 thank you for being born and giving direction and inspiration to so many of us! #HappyBirthdayHrithikRoshan ❤ @iHrithik pic.twitter.com/QrCYsrhCJN