भारतीय परफ्यूम ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर बने ऋतिक रोशन

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन को भारतीय ब्रांड मैसूर दीप परफ्यूमरी हाउस (एमडीपीएच) का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है;

Update: 2021-03-10 15:42 GMT

नई दिल्ली।  बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन को भारतीय ब्रांड मैसूर दीप परफ्यूमरी हाउस (एमडीपीएच) का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इस कंपनी के पास घरेलू परफ्यूमरी प्रोडक्ट्स की एक बड़ी रेंज है।

 अब ऋतिक मंथन धूप के टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाले नए विज्ञापन में नजर आएंगे। यह पार्टनरशिप ओबेरॉय आईबीसी द्वारा कंसेप्चुलाइज्ड किए गए ब्रांड कैंपेन 'मंथन जरूरी है' के प्रचार को बढ़ावा देगी। यह अभियान आत्मनिरीक्षण करने की प्रेरणा देता है।

वहीं ब्रांड के पास पहले से ही भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी हैं, जो इसकी 3-इन-1 अगरबत्ती को प्रमोट करते हैं।

इस मौके पर ऋतिक ने कहा, "मैसूर दीप परफ्यूमरी हाउस (एमडीपीएच) के साथ मेरा जुड़ना एक ही तरह के विजन को शेयर करने जैसा है। मैं कंपनी के धूप प्रोडक्ट्स के ब्रांड मंथन के लिए प्रमोशन करके खुश हूं। भारत में खुशबू का एक अलग ही महत्व है।"

Tags:    

Similar News