एचपी ने लांच किये एन्वी रेंज के लैपटॉप,प्री बुकिंग आज से शुरू

 सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी एचपी इंक ने अपने प्रीमियम पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुये एन्वी रेंज के लैपटाॅप के दो वैरिएंट मंगलवार को लांच किये;

Update: 2018-10-16 17:14 GMT

नयी दिल्ली । सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी एचपी इंक ने अपने प्रीमियम पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुये एन्वी रेंज के लैपटाॅप के दो वैरिएंट मंगलवार को लांच किये। इनकी प्री बुकिंग आज से शुरू हो गयी है।

कंपनी ने यहां नये लैपटॉप एन्वी एक्स 360 को लांच करते हुये बताया कि ग्राहक 25 अक्टूबर से पहले इसकी प्री अुकिंग करके एचपी एन्वी टॉप लोड बैग पा सकते हैं। कंपनी के वरिष्ठ निदेशक (पर्सनल सिस्टम्स) विक्रम बेदी ने कहा कि ये लैपटॉप युवा वर्ग की बदलती जरूरतों के अनुरूप डिजाइन किये गये हैं। यह पतला और हल्का लैपटॉप है। इसमें बिल्कुल नया एचपी कमांड सेंटर है, जो लैपटॉप के प्रदर्शन काे बढाने के साथ कूलसेंस टेक्नोलॉजी की मदद से डिवाइस का तापमान घटाने में भी मदद करता है। इसमें लगा कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास ब्राइट लाइट में बेहतर काम कर पाता है।

नया लैपटॉप डार्क ऐश सिल्वर रंग में एंगुलर डमैस्कस पैटर्न, मल्टी थ्रेडेड प्रोसेसिंग, पतले बेजल आैर बैकलिट कीबोर्ड से लैस है। यह दो वैरिएंट में उपलब्ध है। पहले वैरिएंट की कीमत 60,990 रुपये है जो चार जीबी की मेमोरी और 128 जीबी के स्टोरेज से लैस है। दूसरा वैरिएंट 74,990 रुपये का है, जो आठ जीबी की मेमोरी और 256 जीबी के स्टोरेज से युक्त है। इसकी बैटरी लाइफ साढ़े 12 घंटे की है। एचपी फास्ट चार्ज टेक्नोलॉजी से इसकी बैटरी मात्र 45 मिनट में शून्य से 50 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। 
 

Tags:    

Similar News