कितने मरे, गिनना हमारा काम नहीं: वायुसेना प्रमुख
पाकिस्तान के बाराकोट में हुए हमले के बाद उठे सवालों के बीच वायुसेना प्रमुख बीएस धनोअ ने कहा है, कि एयर स्ट्राइक में कितने लोग मारे गए, यह गिनना हमारा काम नहीं;
कोयंबटूर। पाकिस्तान के बाराकोट में हुए हमले के बाद उठे सवालों के बीच वायुसेना प्रमुख बीएस धनोअ ने कहा है, कि एयर स्ट्राइक में कितने लोग मारे गए, यह गिनना हमारा काम नहीं है।
उन्होंने कहा, कि हमने लक्ष्य तय किए और उस पर बम गिराए। अगर ऐसा नहीं होता, तो पाकिस्तान इस पर अधिकारिक बयान क्यों जारी करता।
एयर चीफ धनाओ से जब सवाल किया गया कि पाकिस्तान अभी भी बालाकोट में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाए जाने की बात को खारिज कर रहा है, तो उन्होंने कहा कि, 'अगर हमने टारगेट हिट करने का प्लान बनाया था, तो हमने टारगेट हिट किया है। ' उन्होंने यह भी कहा, कि पाकिस्तान की तरफ से आतंकवाद की खतरा अभी टला नहीं है औऱ देश की सुरक्षा के लिए सेना इस तरह की कार्रवाई करती रहेगी।
उन्होंने विदेश सचिव के बालाकोट हमले में दिए गए आधिकारिक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि अगर हम टारगेट हिट नहीं किया होता, तो फिर वह क्यों बयान जारी करते। अगर हमने जंगल में बम गिराए होते, तो वह इस पर कुछ क्यों कहते।