हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट मालिकों पर लगा जुर्माना अनुचित: बंसल
पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल ने चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के यहाँ के निवासियों पर अतिरिक्त निर्माण करनेे को लेकर जुर्माना लगाने के फैसले का आज विरोेध किया
By : एजेंसी
Update: 2018-03-05 16:31 GMT
चंडीगढ। पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल ने चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के यहाँ के निवासियों पर अतिरिक्त निर्माण करनेे को लेकर जुर्माना लगाने के फैसले का आज विरोेध किया।
बंसल ने यहां जारी एक बयान में कहा कि हजारों सीएचबी फ्लैट मालिक बोर्ड के इस आदेश के खिलाफ सड़क पर जाने को मजबूर हैं और वो एक मानसिक तनाव में जी रहे है, जो किसी आघात से कम नहीं है |
बंसल ने कहा कि चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड का ये फैसला अनुचित है। हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित फ्लैट में रह रहे निवासियों की समस्याएं वास्तविक हैं और बोर्ड को इस मामले में आवश्यकता अनुसार बने अतिरिक्त निर्माण को
नियमित करना चाहिए | लगभग 95 फीसदी मामलों में मालिकों ने सीएचबी द्वारा किए गए मूल निर्माण में सुधार किया है।