अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप की जांच हाउस इंटेलिजेंस कमिटी ने की बंद

अमेरिका की हाउस इंटेलिजेंस कमिटी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप की जांच बंद कर दी है

Update: 2018-03-13 16:20 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका की हाउस इंटेलिजेंस कमिटी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप की जांच बंद कर दी है। समिति ने कहा है कि जांच में अमेरिकी चुनाव में ट्रंप के प्रचार अभियान के साथ रूस की सांठगांठ का कोई साक्ष्य नहीं मिला है।

पॉलिटिको न्यूज के मुताबिक, रिपब्लिकन्स के सोमवार शाम को जांच बंद करने के ऐलान के बाद ट्रंप ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की।

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, "हाउस इंटेलिजेंस कमिटी को 14 महीनों की लंबी जांच के बाद 2016 राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप प्रचार अभियान और रूस के बीच किसी भी तरह की मिलीभगत के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं।"

THE HOUSE INTELLIGENCE COMMITTEE HAS, AFTER A 14 MONTH LONG IN-DEPTH INVESTIGATION, FOUND NO EVIDENCE OF COLLUSION OR COORDINATION BETWEEN THE TRUMP CAMPAIGN AND RUSSIA TO INFLUENCE THE 2016 PRESIDENTIAL ELECTION.

— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) March 13, 2018


 

समिति के रूची जांच के दौरान 73 गवाहों से पूछताछ की गई और करीब 300,000 पृष्ठों के दस्तावेजों की समीक्षा की गई।

रिपब्लिकन ने कहा कि उन्होंने अपने डेमोक्रेटिक साथियों की सलाह के बिना जो 150 पेजों की रिपोर्ट तैयार की है, जो अमेरिकी खुफिया कंपनियों के इन निष्कर्षो को खारिज करती है कि चुनाव के दौरान रूसी सरकार के कथित दखल के प्रयासों का उद्देश्य ट्रंप के प्रचार को बढ़ावा देना था।

सीएनएन के मुताबिक, इस मामले की जांच टीम के प्रमुख रिपब्लिकन माइक कोनावे ने सोमवार को कहा कि समिति ने रूसी जांच के लिए पूछताछ प्रक्रिया पूरी कर ली है और रिपब्लिकन स्टाफ ने 150 पृष्ठों की एक मसौदा रिपोर्ट तैयार की है, जिसे वह समीक्षा के लिए मंगलवार सुबह डेमोक्रेट्स को देंगे।

 

Full View

Tags:    

Similar News