रायबरेली में बारिश से मकान गिरा, महिला की मौत
उत्तर प्रदेश में रायबरेली के शहर कोतवाली इलाके में भारी बारिश के बीच कच्चा मकान गिरने से मलबे में दबकर महिला की मौत हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-13 15:12 GMT
रायबरेली । उत्तर प्रदेश में रायबरेली के शहर कोतवाली इलाके में भारी बारिश के बीच कच्चा मकान गिरने से मलबे में दबकर महिला की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि देर रात हुई भारी बारिश से भरभरा कर गिरे कच्चे मकान के मलबे में दबकर कृपाशंकर की पत्नी सुनीता (30) की मौत हो गयी। महिला का कच्चा मकान शहर कोतवाली के बिबियापुर इलाके है। कल से लगातार भारी बारिश हो रही थी जिससे कच्चा मकान अचानक भरभरा कर गिर गया और उसी के मलबे में दब कर मौके पर ही सुनीता की मौत हो गयी।