मकान में आग लगी, दो की मौत

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में तीन मंजिला मकान में आग लगने के कारण एक बुजुर्ग महिला और पुरुष की मौत हो गयी।;

Update: 2020-03-12 14:40 GMT

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में तीन मंजिला मकान में आग लगने के कारण एक बुजुर्ग महिला और पुरुष की मौत हो गयी। परिवार के शेष लोगों ने मकान के ऊपरी हिस्से से सड़क पर कूदकर जान बचायी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में कल रात बारह बजे के बाद एक मकान के निचले हिस्से में स्थित गोदाम में आग लग गयी। आग ने ऊपरी हिस्से को भी चपेट में ले लिया। आग की चपेट में आने से सत्तर वर्षीय प्रेमनारायण शिवहरे (70) और रामदुलारी (65) की मौत हो गयी। घर में मौजूद तीन चार अन्य सदस्य ने मकान से कूदकर आग बचायी।
बाद में दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया। मकान गली में होने के कारण दमकल वाहनों को पहुंचने में वक्त लगा।

Full View

Tags:    

Similar News