छात्रावास की छात्रा की इलाज के दौरान मौत

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिला मुख्यालय स्थित एक छात्रावास की छात्रा की जगदलपुर में इलाज के दौरान मौत हो गयी।;

Update: 2019-12-10 12:29 GMT

बीजापुर।  छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिला मुख्यालय स्थित एक छात्रावास की छात्रा की जगदलपुर में इलाज के दौरान मौत हो गयी।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार तीसरी कक्षा की छात्रा नेहा वाचम की कल रात जगदलपुर के अस्पताल में मौत हुयी। वह पिछले कुछ समय से बीमार थी।

इस मामले में छात्रावास अधीक्षिका शबाना परवीन का कहना है कि पिछले माह छात्रा के परिजन आए थे और उसे अपने साथ ले गए थे। वहीं पर वह बीमार हुयी और उसका इलाज हुआ। वहीं परिजनों का आरोप है कि छात्रा के इलाज में छात्रावास प्रबंधन ने लापरवाही बरती है। इसी वजह से उसकी मौत हुयी।

प्रशासनिक स्तर पर इस मामले की जांच की जा रही है। वह कथित तौर पर डेंगू से पीडि़त हो गयी थी।

 

Full View

Tags:    

Similar News