पेंटिंग के उपर पैम्फलेट चिपकाने पर हॉस्टल सील
पचपेड़ी नाका ओव्हर ब्रिज के नीचे हाल ही में दीवारों की सुन्दरता को निखारने के लिए नगर निगम के सहयोग से बंच आफ फूल्स के युवाओं द्वारा की गई सुन्दर वॉल पेंटिंग की गई थी;
रायपुर। पचपेड़ी नाका ओवर ब्रिज के नीचे हाल ही में दीवारों की सुन्दरता को निखारने के लिए नगर निगम के सहयोग से बंच आफ फूल्स के युवाओं द्वारा की गई सुन्दर वॉल पेंटिंग की गई थी।
एक ब्वायस हास्टल के संचालक ने पेंटिंग की सुन्दरता को खराब करते हुए अपने प्रचार के लिये उसमें पैम्फलेट चिपकवा दिया। निगम द्वारा आज हॉस्टल को सील करते हुए मामले की पुलिस में भी शिकायत की गई।
निगम आयुक्त रजत बंसल ने बताया कि पचपेडी नाका ओवर ब्रिज तथा आस पास की सौंदर्यीकरण करते हुए यहां कुछ दिनों पहले ही यहां की दीवारो पर पेंटिंग करवाई गई थी। इस पर संतोषी नगर निवासी कमल सिन्हा द्वारा अपने हॉस्टल के प्रचार प्रसार के लिये पैम्फलेट चिपकवा दिया गया था। जिस पर नगर निगम के जोन 6 द्वारा उन्हे नोटिस दी गई थी।
आज उनके हास्टल पर कार्रवाई करते हुए उनके हास्टल परिसर पर ताला लगाकर सील बंद करने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई में जोन 6 कमिश्नर जीएस क्षत्री, जोन कार्यपालन अभियंता एसपी त्रिपाठी, जोन नगर निवेश उप अभियंता आशुतोष पांडे शामिल थे।
साथ ही मामले की संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के तहत पुलिस में भी शिकायत की गई है। बंसल ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इस तरह के मामलों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।