अस्पतालों में जल्द खत्म होगी दवाओं की कमी

दिल्ली सरकार के अस्पतालों में दवाइयों की कमी में सुधार हुआ है और जल्द दवाओं की समस्या खत्म हो जाएगी;

Update: 2017-06-06 10:48 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के अस्पतालों में दवाइयों की कमी में सुधार हुआ है और जल्द दवाओं की समस्या खत्म हो जाएगी। दिल्ली सरकार के प्रमुख नौकरशाहों ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा की याचिका समिति के सामने पेश होकर यह आश्वासन दिया।

मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव और डब्ल्यूडी सचिव ने विधानसभा की याचिका समिति को बताया कि एक जून से अस्पतालों में दवाओं की कमी में सुधार हुआ है। साथ ही दवाईयों में किसी तरह की खराबी से भी स्वास्थ्य सचिव ने इनकार किया है।

वहीं मानसून से पहले नालों की सफाई पर अधिकारियों ने खुद निरीक्षण करने की बात कही है। बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली सरकार के अस्पतालों में दवाईयों की कमी का मुद्दा काफी गरमाया हुआ था। इसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी संजय गांधी अस्पताल का दौरा किया था।

जहां उन्होंने अधिकारियों को दवाईयों की कमी को पूरा करने के आदेश दिये थे। लेकिन इसी दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा की याचिका समिति से दिल्ली में दवाईयों की कमी और नालों की सफाई की शिकायत की।

विधायकों की शिकायत पर ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज की अध्यक्षता वाली नौ सदस्यीय कमेटी ने मुख्य सचिव एमएम कुट्टी सहित अन्य अधिकारियों को तलब करके जवाब देने के लिए कहा था।

सूत्रों के मुताबिक सोमवार को विधानसभा में हुई याचिका समिति की बैठक में मुख्य सचिव एमएम कुट्टी के साथ स्वास्थ्य सचिव मधुप व्यास और पीडब्ल्यूडी सचिव अश्वनी कुमार पेश हुए। यहां अधिकारियों ने दवाईयों की कमी को लेकर सुधार की बात कही। साथ ही दवाईयों के कथित घोटाले के आरोपों पर अधिकारियों ने कहा कि अभी तक विभाग के पास एक्सपायरी दवाई देने की एक भी शिकायत नहीं आई है।

Tags:    

Similar News