19 नवंबर को रिलीज होगी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2'

हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' इस साल 19 नवंबर को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए पूरी तरह तैयार है

Update: 2021-02-23 14:09 GMT

मुंबई। हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' इस साल 19 नवंबर को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए पूरी तरह तैयार है, इस बात का ऐलान सोमवार को हुआ। फिल्म में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू भी हैं।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात की घोषणा करते हुए लिखा, " कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू की भूल भूलैया फिल्म सिनेमाघरों में 19 नवंबर 2021 को रिलीज होगी।"

#BhoolBhulaiyaa2
19th November, 2021 🤩 pic.twitter.com/BqYZOvaBfW

— Kiara Advani (@advani_kiara) February 22, 2021

अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म 2007 की हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया में अक्षय कुमार, शाइनी आहूजा, विद्या बालन और अमीषा पटेल ने अभिनय किया था। फिल्म में नए पात्रों के साथ एक अलग कहानी होने की उम्मीद है। हालांकि, इसमें मूल फिल्म के दो गाने भी शामिल होंगे।

Tags:    

Similar News