उम्मीद है, काम के लिए दर्शकों की और सराहना मिलेगी : अश्विनी तिवारी

दादासाहेब फाल्के पुरस्कार जीतने वाली निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी को उम्मीद है उन्हें अपने काम के लिए दर्शकों की और सराहना मिलेगी;

Update: 2018-04-23 00:19 GMT

मुंबई। दादासाहेब फाल्के पुरस्कार जीतने वाली निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी को उम्मीद है उन्हें अपने काम के लिए दर्शकों की और सराहना मिलेगी। उन्हें शनिवार को यहां हुए एक समारोह में 'बरेली की बर्फी' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला।

तिवारी ने एक बयान में आईएएनएस से कहा, "मैं यह पुरस्कार पाकर बहुत खुश हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं कहानी कहती रहूंगी और मुझे दर्शकों एवं सिनेमा के प्रशंसकों से ऐसे ही प्रेम मिलता रहेगा।"

उन्होंने 2015 में 'निल बटे सन्नाटा' का निर्देशन किया था और उन्हें इस फिल्म के लिए भी काफी सराहा गया था। वह अभी कबड्डी पर आधारित एक फिल्म बना रही हैं।

Full View

Tags:    

Similar News