उम्मीद है मध्यक्रम के बल्लेबाज सुदीप जल्द ही भारत के लिए खेलेंगे : बंगाल कोच

पूर्व लेग स्पिनर और बंगाल टीम के कोच साइराज बहुतले ने शुक्रवार को कहा कि मध्यक्रम के बल्लेबाज सुदीप चटर्जी इंडिय-ए टीम में चुने जाने का फायदा उठाएंगे और भारत की टीम में जल्द ही खेलते दिखेंगे;

Update: 2017-06-30 21:54 GMT

कोलकाता। पूर्व लेग स्पिनर और बंगाल टीम के कोच साइराज बहुतले ने शुक्रवार को कहा कि मध्यक्रम के बल्लेबाज सुदीप चटर्जी इंडिय-ए टीम में चुने जाने का फायदा उठाएंगे और भारत की टीम में जल्द ही खेलते दिखेंगे। सुदीप को हाल ही में इंडिया-ए टेस्ट टीम में चुना गया है। 

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के मुख्यालय पर संवाददाता सम्मेलन में बहुतुले ने कहा, "सुदीप को मौका मिला है, उन्हें इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए। वह बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उम्मीद है कि वह जल्द ही भारत के लिए खेलेंगे।"

चटर्जी ने इस रणजी सत्र में बंगाल के लिए सात मैचों में 557 रन बनाए थे। वह कप्तान मनोज तिवारी के बाद टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। 

अखिल भारतीय चयनसमिति ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया-ए टीम का चयन किया जिसमें सुदीप को चुना गया है। इस टीम का कप्तान करुण नायर को बनाया गया है। 

दक्षिण अफ्रीका में भारत में त्रिकोणिय सीरीज भी खेलेगा जिसमें आस्ट्रेलिया-ए की टीम भी हिस्सा लेगी। इसके बाद वह चार दिवसीय दो टेस्ट मैचों में हिस्सा लेगा। 

बहुतले ने आज सीएबी के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से नए रणजी सत्र को लेकर चर्चा की। 

उनसे जब पूछा गया कि क्या इंडिया-ए में प्रदेश से और ज्यादा खिलाड़ियों को चुना जाना चाहिए था, इसका जवाब देते हुए बहुतुले ने कहा, "मेरा मानना है कि मनोज तिवारी, अशोक डिंडा को मौका मिलना चाहिए था। यह दोनों खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मनोज ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी अच्छा प्रदर्शन किया था।"

घरेलू सत्र शुरू होने से पहले बंगाल की टीम कर्नाटक के अलुर में शिविर में हिस्सा लेगी। बीते सत्र में बंगाल की टीम विजय हजारे ट्रॉफी में उपविजेता रही थी।

Tags:    

Similar News