हमीरपुर में मासूम बच्चे का गला घोंटकर दंपत्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के राठ क्षेत्र में दंपत्ति ने अपने मासूम बच्चे का गला घोंट कर फांसी पर लटक आत्महत्या;
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के राठ क्षेत्र में दंपत्ति ने अपने मासूम बच्चे का गला घोंट कर फांसी पर लटक आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने आज यह बताया कि राठ क़स्बे क्षेत्र में ब्रजेन्द्र (31), पत्नी गीता( 25) तथा दो साल के बेटे के साथ अपने निजी मकान में रहता था।
दो दिन से उनका घर का दरवाजा बंद था। आज घर से बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सचना दी।
उन्होंने कहा कि दंपत्ति ने मासूम का गला घोंटने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी पत्नी का सुसाइट नोट प्राप्त हुआ है जिसमें आत्महत्या करने का जिक्र किया गया है।
मृतक ब्रजेन्द्र के पिता चित्रकूट जिले में लेखपाल पद पर कार्यरत हैं। माँ दो माह से अपने मायके में हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दंपत्ति के आत्महत्या के कारणों का पता नही चल पाया है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।