विवाह में शामिल लोगों को होम क्वॉरेंटाइन
मध्यप्रदेश के शिवपुरी में जिला प्रशासन ने विवाह समारोहों में शामिल व्यक्तियों को घर में क्वॉरेंटाइन करने के आदेश दिए है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-07 11:28 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में जिला प्रशासन ने विवाह समारोहों में शामिल व्यक्तियों को घर में क्वॉरेंटाइन करने के आदेश दिए है।
कलेक्टर अनुग्रह पी ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों से आदेश दिये है कि जो लोग 15 जून के बाद विवाह समारोहों में शामिल हुए है। उन व्यक्तियों को घर के अंदर ही क्वॉरेंटाइन किया जाए तथा उनके घर के बाहर होम क्वॉरेंटाइन की सूचना चश्पा की जाए।
कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत कलेक्टर ने लॉकडाउन की अवधि दो दिन से बढ़ाकर सात दिन कर दी गई है।