गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कुपवाड़ा में विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा का दौरा किया और गुज्जर एवं बकरवाल समुदाय समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों से आये प्रतिनिधिमंडलों के साथ बातचीत की;
कुपवाड़ा। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा का दौरा किया और गुज्जर एवं बकरवाल समुदाय समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों से आये प्रतिनिधिमंडलों के साथ बातचीत की।
सिंह ने डाक बंगला में इन प्रतिनिधिमंडलों और अन्य स्थानीय लोगों से मुलाकात की। इस दौरान किसी भी आतंकवादी घटना को रोकने के लिए डाक बंगला की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिये गये ।
सिंह, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डाॅ. जितेंद्र सिंह के साथ विशेष हेलिकॉप्टर से यहां पहुंचे। राज्य में भारतीय जनता पार्टी-पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी गठबंधन सरकार में मंत्री सज्जाद गनी लोन और पुलिस एवं प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी अगवानी की।
गुज्जर और बकरवाल समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने श्री सिंह से मुलाकात करके सेना में गुज्जर रेजीमेंट का सृजन करने अौर कुपवाड़ा से विशेष पुलिस अधिकारी की भर्ती का अनुरोध किया।
गुज्जर समुदाय के एक नेता ने कहा, “हमने गृह मंत्री से गुज्जर रेजीमेंट बनाने का आग्रह किया और उन्होंने रजामंदी दे दी। हमने कुपवाड़ा के युवाओं को एसपीओ नियुक्त करने की भी अपील की। श्री सिंह ने आश्वासन दिया है कि यह मांग भी पूरी की जाएगी।”
सिंह ने विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात के बाद जिला पुलिस लाइन में राज्य पुलिस के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वह जम्मू के लिए रवाना हो गये जहां वह आर एस पुरा आैर चकरोई गांव में सीमा के निकटवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से मिलेंगे।