'घर घर जाबो,बदलाव लाबो कार्यक्रम के लिए हुई बैठक
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 'घर घर जाबो,बदलाव लाबो कार्यक्रम की तैयारी बैठक पूज्य सिंधी पंचायत भवन तिल्दा कैम्प में की;
तिल्दा - नेवरा। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 'घर घर जाबो,बदलाव लाबो कार्यक्रम की तैयारी बैठक पूज्य सिंधी पंचायत भवन तिल्दा कैम्प में की।बलौदाबाजार विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ता कमल महान ने बताया कि शहीद दिवस 23 मार्च से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत वे अपने निवास वार्ड गुरुनानक वार्ड तिल्दा कैम्प से करेंगें।
बैठक में तय किया गया कि जनता व किसानों की समस्याओं को अंकित करते हुए छ.ग.की भाजपा सरकार और दिल्ली की आप सरकार में हो रहे कार्यो का तुलनात्मक अंतर पाम्पलेट के माध्यम से लोगों तक घर घर पहुंचाया जायेगा।इस अभियान का समापन 24 अप्रैल को दिल्ली के श्रम मंत्री और छत्तीसगढ़ के प्रभारी गोपालरायजी की उपस्थिति में अम्बिकापुर में होगा।
बैठक में हरिशंकर वर्मा,भरतसिंह चौहान,बिमला टंडन,भागीरथी जयसवाल,तिजराम टंडन, पंचराम देवांगन,रामलाल देवांगन, दिलीप फेकर,श्रीराम यादव, ध्रुवराम देवांगन, मिलापराम आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।आप के सभी लोगों ने बैठक के बाद झूलेलाल मंदिर जाकर सिंधी समुदाय के लोगों को झूलेलाल जयंती की बधाई दी और प्रसाद ग्रहण किया।