मुजफ्फरपुर में सड़क दुर्घटना में होमगार्ड जवान की मौत

बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में शनिवार को तड़के पुलिस जीप और ट्रक के बीच हुयी टक्कर में गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) के एक जवान की मौत हो गयी।;

Update: 2020-06-13 10:18 GMT

मुजफ्फरपुर। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में शनिवार को तड़के पुलिस जीप और ट्रक के बीच हुयी टक्कर में गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) के एक जवान की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पुलिस टीम तड़वा गांव के निकट गश्त कर रही थी तभी ट्रक ने पुलिस जीप में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में होमगार्ड जवान राम कुमार सिंह (45) की मौत हो गयी। मृतक जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के निवासी थे। दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

सूत्रों ने बताया कि ट्रक को जब्त कर शव पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News