लूट का विरोध करने पर गृहस्वामी को मारी गोली
उत्तर प्रदेश में बलरामपुर के महाराजगंज तराई क्षेत्र में आज लुटेरों ने लूटपाट का विरोध कर रहे गृहस्वामी की गोली मारकर घायल कर दिया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-10-22 18:32 GMT
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश में बलरामपुर के महाराजगंज तराई क्षेत्र में आज लुटेरों ने लूटपाट का विरोध कर रहे गृहस्वामी की गोली मारकर घायल कर दिया।
पुलिस के अनुसार छतुआपुर गांव में तड़के कुछ लुटेरे मोहम्मद असलम के घर में आकर लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे लखनऊ के लिये रेफर कर दिया। लुटेरे अपने साथ नगदी, आभूषण तथा अन्य सामान लेकर फरार हो गये। पुलिस ने इस सिलसिले मे मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।