हॉलीवुड अभिनेत्री शिर्ले नाइट का निधन
प्रसिद्ध हॉलीवुड अभिनेत्री शिर्ले नाइट का निधन हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-23 10:41 GMT
मॉस्को । प्रसिद्ध हॉलीवुड अभिनेत्री शिर्ले नाइट का निधन हो गया। वह 83 वर्ष की थीं।
हॉलीवुड रिपोर्टर अखबार के मुताबिक नाइट की मौत टेक्सास के सैन मार्कोस में बुधवार को उनकी पुत्री के घर पर हुई। नाइट को 1960 में ‘द डार्क एट द टॉप ऑफ द स्टेयर्स’ तथा 1962 में ‘स्वीट बर्ड ऑफ यूथ’ के लिए दो बार ऑस्कर के लिए नामित किया गया था।