हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन का परिवार कोरोना से उबरा

मशहूर अभिनेता एवं पूर्व पहलवान ड्वेन जॉनसन और उनका पूरा परिवार कोरोना से संक्रमित होने के बाद अब इससे उबर चुका है।;

Update: 2020-09-03 10:06 GMT

लॉस एंजिलिस । मशहूर अभिनेता एवं पूर्व पहलवान ड्वेन जॉनसन और उनका पूरा परिवार कोरोना से संक्रमित होने के बाद अब इससे उबर चुका है।

रिंग में ‘द रॉक’ के नाम से मशहूर रहे ड्वेन ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा, “मैं, मेरी पत्नी लॉरेन और मेरी दो बेटियां कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।”

उन्होंने बताया कि उनके परिवार के सभी सदस्य इस बीमारी से उबर चुके हैं।

अभिनेता ने कहा, “मैं आपको बता सकता हूं कि यह हमारे जीवन का सबसे चुनौतीपूर्ण और मुश्किल भरा समय है जिससे हमारा परिवार को गुजरना पड़ा।”

श्री जॉनसन को ‘द स्कॉर्पियन किंग’(2002),‘डूम’(2005),‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ और ‘जुमांजी’ में निभाए उनके किरदार के लिए जाना जाता हैं।

Full View

Tags:    

Similar News