सूखे रंगों के साथ खेली होली

भाईचारे  एवं रंगों का पर्व होली  हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ;

Update: 2018-03-07 17:17 GMT

 खरोरा। भाईचारे  एवं रंगों का पर्व होली  हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ । गुरुवार देर रात शुभ मुहूर्त में होलिका दहन के पश्चात लोगों लोगों ने होली पर्व की  बधाई मैसेज भेज कर एक दूसरे से करने लगे   जिधर देखो उधर रंग गुलाल खेलने वालों का माहौल नजर आ रहा था पूरे नगर में लोग अपने ग्रुपो में रहकर मित्रों, सगी - सहेलियो के ऊपर गुलाल उड़ाते हुए नजर आने लगे  लोगों का चेहरा विभिन्न प्रकार के रंगों  एवं  गुलाल  से पुता  हुआ दिख रहा था बच्चे ने भी होली का खूब आनंद लिया  इस अवसर पर बच्चों ने इस वर्ष जल का बचाव करने का संदेश देते हुए सुखी  गुलाल की होली खेलने  का संकल्प लिया गुलाल और सूखे रंगों से सराबोर होकर लोगों ने उत्साह के साथ होली मनाएं   युवक नगाड़ों की थाप और डीजे की धुन पर जमकर थिरके इस बार सुखी होली ज्यादा खेली गई  वहीं गांव में जगह जगह फाग गीत एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। 
 

Tags:    

Similar News