विधायक कार्यालय में मनाया गया होली मिलन

 विधायक कार्यालय संगवारी में होली मिलन समरोह का आयोजन किया गया था;

Update: 2018-03-10 16:43 GMT

नवापारा-राजिम।  विधायक कार्यालय संगवारी में होली मिलन समरोह का आयोजन किया गया था, जिसमें अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नगर के समाजसेवी उपस्थित होकर धूमधाम से होली खेली। समारोह गायक इकबाल भाई के आर्केस्ट्रा के बीच कार्यकर्ता जमकर झूमे।

कांग्रेस की महिला नेत्रियां ने भी खूब आनंद ली। कई तरह के रंग-गुलालों से विधायक निवास संगवारी रंगा रहा। कार्यकर्ताओं को यहां अतिउत्साहित देखा गया। इस अवसर पर विधायक धनेन्द्र साहू ने अपनी शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि आज जिस उमंग के साथ एक-दूसरे को गुलाल लगाकर अपनी खुशियों का इजहार कर रहे हैं, यह उमंग-उत्साह सभी के जीवन में हमेशा बनी रहे।

मालूम हो कि संगवारी कार्यालय में हर साल होली एवं दीपावली मिलन का कार्यक्रम आयोजित होता है।  समारोह में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रतीराम साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धनराज मध्यानी, नपा के पूर्व अध्यक्ष देहुति साहू, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य अरूणा शुक्ला, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, लालचंद बंगानी, शेखर बाफना, जगतराम साहू, युवराज पाण्डेय, सौरभ शर्मा, सुरेश साहू, रमेश नागवानी, हिरदे साहू, रामा यादव, बुधराम देवांगन, शशांक पाण्डेय, सुनील जैन, जवाहर बाफना, राकेश सोनकर, मंगराज सोनकर, रघुबीर निर्मलकर, पार्षद स्वर्णजीत कौर, बृजबाला पाण्डेय, वंदना शर्मा, दीपाली राजपूत, किरण साहू, खूशबू सिन्हा, विनोद कंडरा, जाकीर चौहान, विक्रम भोई, शाहिद रजा, सुनील शर्मा, अनूप खरे, अभिजीत श्रीवास, फहीम वारसी, शंकर साहू, निर्माण यादव, नारायण सेन, चतुर जगत, रोशन साहू, दिनेश टंडन, संतू साहू, अल्लू चक्रधारी, संतोष सोनकर, प्रमिला सोनकर, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
----

Tags:    

Similar News